“शिक्षा सेवा के तीन दशक पूर्ण कर बीएल कौशिक ने ली विदाई” : विद्यालय प्रबंधन एवं बेल्हारी के ग्रामीणों ने जताया आभार…

जामगांव आर । पाटन ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेल्हारी के प्रधानपाठक भुवन लाल कौशिक के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को स्थानीय विद्यालय परिसर में गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय परिवार,अतिथियों,ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों द्वारा शाल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। बताया गया कि श्री कौशिक ने अपने सेवाकाल की शुरुआत 29 मार्च 1989 को शासकीय प्राथमिक शाला घोरारी, जिला दुर्ग से सहायक शिक्षक के रूप में की थी। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक शाला खोला, उच्चतर माध्यमिक शाला बेल्हारी एवं उच्चतर माध्यमिक शाला आगेसरा में शिक्षा का दीप जलाया अंततः उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेल्हारी में प्रधानपाठक पद का दायित्व संभाला।
विदाई समारोह में सेजस बेल्हारी के प्राचार्य वाई.के. साहू ने उनके नेतृत्व, सरल व्यक्तित्व और उत्तम मार्गदर्शन की सराहना की। सरपंच अमित अग्रवाल ने शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। सांसद प्रतिनिधि रामसिंग बसोड़ ने उनके सामाजिक जीवन में सक्रिय योगदान और मृदुभाषी स्वभाव की विशेष चर्चा की।

    श्री कौशिक ने अपने संबोधन में शिक्षकीय जीवन की यादों को साझा करते हुए बच्चों,पालकों और सहकर्मियों के स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश साहू ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानपाठक की धर्मपत्नी कंचन कौशिक,सेजस अध्यक्ष एवं उपसरपंच मनीष चंद्राकर,पालक समिति अध्यक्ष शिव कुमार साहू, डॉ सुमन कौशिक,संकुल समन्वयक चंद्रशेखर देवांगन,पुलस्त्य साहू,शिक्षक अनिता शर्मा,श्रद्धा वर्मा,सलमा रूही,रूखमणी अय्यर,चलेश साहू सहित गग्रामीणजन एव विद्यार्थीगण उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *