दुर्ग । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिवनाथ नदी तट, गुरुद्वारा के सामने खण्डेलवाल युवा मंच, दुर्ग द्वारा भव्य दीपदान एवं गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। सैकड़ों दीप प्रवाहित किए जाने से पूरा घाट जगमगा उठा और वातावरण भक्तिमय आभा से आलोकित हो गया। दीपदान के पश्चात हुई गंगा महाआरती और आकर्षक आतिशबाज़ी ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। चारों ओर “हर हर गंगे” और “जय मां गंगे” के जयघोष के साथ श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम की रूपरेखा अरविंद खण्डेलवाल द्वारा तैयार की गई थी, जबकि आयोजन को सफल बनाने में युवा वर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।खण्डेलवाल युवा मंच के अध्यक्ष विनय खण्डेलवाल ने बताया कि दीपदान का उद्देश्य समाज में प्रकाश, सकारात्मकता और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का संदेश देना है।।इस अवसर पर अर्चिता, धनिष्ठा, हिमांशी, स्मृति, खुशी, रौनक, नमन, निखिल, अंकित, नवीन खण्डेलवाल सहित मंच के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दीप प्रवाहित कर सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।