जामगांव आर। ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा के आश्रित ग्राम झाड़मोखली में शनिवार को आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन के तत्वावधान में महिला जागृति शिविर, मितानिन दीदियों का सम्मान तथा गोद भराई जैसे सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष कीर्ति नायक रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य नोमिन ठाकुर, जनपद सदस्य रश्मि वर्मा, सरपंच डिडगा सुलोचना चंदनिहा तथा रेंगाकठेरा की सरपंच ममता राजू मेश्राम मंचासीन रहीं।
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी छाया वर्मा ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कुपोषण से निपटने के उपाय बताए। मुख्य अतिथि कीर्ति नायक ने कहा कि “सरकार ग्राम विकास और समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। नए आंगनबाड़ी भवन से बच्चों को पढ़ाई व खेलकूद दोनों का अवसर मिलेगा और कुपोषण पर नियंत्रण संभव होगा। अध्यक्षता कर रहे कमलेश वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छोटे बच्चों की देखभाल और शिक्षा के लिए समर्पित हैं, अब भवन सर्वसुविधायुक्त होने से बच्चों के विकास में और तेजी आएगी। जनपद सदस्य रश्मि वर्मा ने महिलाओं से घर-परिवार के साथ-साथ स्वच्छता और पोषण पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अंत में परियोजना अधिकारी कंचन महेश्वरी ने आभार व्यक्त किया और संचालन राधे कृष्ण यादव ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य अनुपम घोष, रामकृष्ण ताम्रकार, भेद प्रकाश वर्मा, पारख साहू, समीर साहू, जनक साहू, बृजलाल चंदनीहा, भारत विशाल वर्मा, सुरेश वर्मा, नीरा सतोषी, जयंती, पार्वती, पुष्पा केवरा, रानी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।