भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी एवं एशिया के नंबर 1 पैरा-आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने नॉर्वे में आयोजित पैरा-आर्म रेसलिंग कप में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
उनकी इस उपलब्धि पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आपकी जीत से न सिर्फ देश बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ गर्व महसूस कर रहा है। भगवान श्रीराम से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”
श्रीमंत झा की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।