“भाजपा स्थापना दिवस पखवाड़ा : जामगाँव आर मंडल ने वृंदा देवी मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान”

जामगाँव आर — भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पखवाड़ा अंतर्गत प्रदेश एवं जिला भाजपा संगठन के निर्देशानुसार शनिवार को जामगाँव आर मंडल द्वारा माँ वृंदा देवी मंदिर, आगेसरा में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

“स्थापना दिवस पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अभियान में कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मण्डल अध्यक्ष कमलेश साहू,जनपद सभापति रवि सिन्हा,भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहु,पूर्व मण्डल अध्यक्षद्वय लालेश्वर साहू,धनराज साहू,निर्मल जैन,देवेंद्र साहू, जेठूराम निषाद, कयूम खान, बेनीराम, युगेश्वर साहू, सुरेंद्र सिन्हा, सम्पत साहू, रमाकांत साहू, तीरथ पटेल, तुलसी निषाद, सूरज निर्मलकर, हिरेन्द्र साहू, कमलेश यादव, जसवंत साहू, पूनम पटेल, योगेश निषाद, भोजू राम, बोधन बंधे तथा दयालु राम समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को दोहराते हुए स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *