जामगांव आर । क्षेत्र में लड़कियों के साथ राह चलते छेड़छाड़ और बदतमीजी की घटनाओं को रोकने के लिए नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। संगठन ने जामगांव आर पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और शाम 6 से 7 बजे के बीच नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की। संगठन की ओर से बताया गया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लड़कियों का रास्ता रोककर अभद्रता करने की घटनाएँ बढ़ी हैं, जिससे स्थानीय परिवारों और छात्राओं में भय का माहौल है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन की जिला अध्यक्ष भारती सोनबेर, उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा साहू, सचिव किरण साहू, तथा कार्यकारी सदस्य बसंती साहू उपस्थित थीं। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि शाम के समय संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाई जाए ताकि क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और विश्वास कायम रह सके। थाना प्रभारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर अमल किया जाएगा और पुलिस टीम को नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए जाएंगे।