पाटन ब्रेकिंग- शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा गिरफ्तार,न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए..

पाटन । पाटन पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा को शराब तस्करी के बड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है। कल, 4 जून को उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी की चुप्पी ने और भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 8 फरवरी 2025 को ग्राम फुण्डा स्थित एक फार्म हाउस में छापेमारी कर पुलिस ने 500 पेटी अंग्रेजी गोवा ब्रांड शराब (करीब 4500 लीटर), तीन चारपहिया वाहन, 9 मोबाइल फोन, प्लास्टिक शीट सहित कुल ₹62,40,000 की सामग्री जब्त की थी। इस प्रकरण में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 36 एवं बीपीएसएस अधिनियम की धारा 61(2) के तहत अपराध क्रमांक 37/2025 दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपी महेन्द्र वर्मा उस वक्त से फरार चल रहा था। लगभग तीन महीने बाद 4 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

राजनीतिक भूचाल: कांग्रेस बैकफुट पर, भाजपा हमलावर

इस मामले ने कांग्रेस की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी के नेता अब शराब तस्करी जैसे आपराधिक कार्यों में लिप्त हैं और कांग्रेस नेतृत्व चुपचाप तमाशा देख रहा है। भाजपा नेता लोकमणि चन्द्राकर, लालेश्वर साहू,खेमलाल साहू एवं सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक ने कहा कि यह मामला केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस की अपराधियों को संरक्षण देने की नीति का पर्दाफाश करता है। वहीं, कांग्रेस की ओर से मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *