पाटन के ढाल सिंह साहू को समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली और करनाल में मिला यूथ चेंज मेकर नेशनल अवार्ड

दुर्ग । पाटन ब्लॉक के ग्राम धमना निवासी ढाल सिंह साहू ने एक बार फिर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, उन्हें दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में आयोजित समारोह में यूथ चेंज मेकर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इंग्लैंड से उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। बताया गया कि यह भव्य आयोजन अखिल भारतीय संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेट फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट) द्वारा आयोजित किया गया था। पहले चरण में दिल्ली और तत्पश्चात हरियाणा करनाल में हुए इस समारोह में देशभर के समाजसेवी शामिल हुए। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, करनाल महापौर रेणु बाला गुप्ता के साथ-साथ जापान, इंग्लैंड और मॉरीशस से आए अंतरराष्ट्रीय मेहमान भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि ढाल सिंह साहू बीते 10 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय हैं। उन्होंने मेरा युवा भारत (खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार) के माध्यम से पाटन ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया है। वे वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, पोषण कार्यक्रम, रक्तदान, शिक्षा, खेलकूद, योग और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान दे रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें वर्ष 2020-21 सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल अवार्ड, 2021-22 में पर्यावरण संरक्षण अवार्ड,वर्ष 2024-25 उत्कृष्ट युवा अवार्ड शामिल हैं।।इस उपलब्धि पर मेरा युवा भारत दुर्ग के उप-निदेशक नितिन शर्मा, लेखापाल आरती मिश्रा, मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी, आदित्य भारद्वाज, सरपंच लोकेश महलवार समेत क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने ढाल सिंह साहू को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *