हर पात्र को मिलेगा आवास: बेल्हारी-नवागांव में पीएम आवास प्लस 2 सर्वे में तेजी,भाजपा बूथ अध्यक्ष रामसिंह और अभिषेक ने सम्हाली कमान..

जामगांव आर । दक्षिण पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत बेल्हारी और नवागांव बी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के सर्वे एवं ग्रामीणों को प्रेरित करने भाजपा संगठन द्वारा नियुक्त प्रभारीगण अपने अपने पंचायतों में पात्र हितग्राहियों के घर जाकर उन्हें राज्य की साय सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए आवास प्लस 2 सर्वे में आवश्यक सहयोग दे रहे है । ग्राम पंचायत बेल्हारी में भाजपा बूथ अध्यक्ष रामसिंह बंसोड़ ने बताया कि सीएम साय के मंशानुरूप गांव में योजना के लिए पात्र और वंचित रहे हितग्राहियों के लिए पंजीयन व सर्वे का कार्य तेजी से जारी है,अब तक करीब 95 ग्रामीणों का ऑनलाइन सर्वे पूरा कर लिया गया है ।

◆ हर पात्र परिवार का पीएम आवास बने इसके लिए साय सरकार प्रतिबद्ध-अभिषेक

ग्राम नवागांव बी में भाजपा के युवा नेता अभिषेक सेन ने बताया कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे,इसके लिए प्रत्येक वार्ड में सर्वे करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद परिवार को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए राज्य की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध हैं। रोजगार सहायक भीष्म कुमार साहू ने जानकारी दी कि नवागांव में अब तक लगभग 140 हितग्राहियों का सर्वे पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर उपसरपंच छगनलाल साहू, सतीश साहू, नंदलाल ठाकुर, रोहित कुमार, वागेन्द साहू, जितेंद्र साहू एवं उमेश साहू सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *