जामगांव आर। युवा संगठन एवं ग्रामवासी गातापार (बेल्हारी) के तत्वाधान में आयोजित लोक कला महोत्सव का गरिमामय समापन समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला ने की। विशेष अतिथि के रूप में अजय साहू (जनपद सदस्य), जयंती साहू (पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्ग), भेष आठे (जोन प्रभारी), अमित अग्रवाल (सरपंच बेल्हारी), भेदप्रकाश वर्मा (जनपद प्रतिनिधि), लता साहू (उपाध्यक्ष, परिक्षेत्रीय साहू संघ बेल्हारी), रेवाराम साहू (सरपंच गातापार), दिलीप साहू (उपसरपंच गातापार), होरीलाल साहू (पूर्व सरपंच), विमल साहू (अध्यक्ष ग्रामीण विकास समिति) एवं केशव राम ठाकुर (अध्यक्ष शाला विकास समिति) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं सियारामचंद्र जी की पूजा-अर्चना से की गई, जिसमें अतिथियों ने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।
महोत्सव के दौरान संकीर्तन, रामधुनी, मानस मंडली, जस झांकी, सुआ नृत्य, पंडवानी एवं भरथरी जैसी लोककलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लोकसंस्कृति से सजी इन प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ी परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गजेंद्र साहू, नोमेश साहू, लखन साहू, चैनसिंह विश्वकर्मा, नूतन साहू, नोहरलाल साहू, नरेंद्र साहू, चोवाराम, उत्तम साहू, गौकरण साहू, देवानंद साहू, राजू साहू, उमेश, टीकाराम साहू, लाकेश यादव, खेमन साहू, मुकेश साहू, सुनील साहू, वेदप्रकाश साहू, भीषम, गिरीश, प्रदीप, ताकेश्वर, राजेंद्र, यानेंद्र, मनीष, गौरव, खुमान सहित आयोजक समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।