दुर्ग। पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक और जनसंपर्क कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु दो पाटन क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू और पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जवाहर वर्मा को यह दायित्व सौंपा गया है। अशोक साहू अब जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि जवाहर वर्मा जनपद पंचायत पाटन की सामान्य सभा की बैठकों सहित अन्य स्थानीय बैठकों में विधायक भूपेश बघेल की ओर से सहभागिता करेंगे।