जामगांव एम । उत्तर पाटन के ग्राम पाहंदा (अ) में नवरात्रि पर्व के अवसर पर भव्य गरबा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। माँ शीतला गरबा उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी मिलकर 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चार दिवसीय इस आयोजन को विशेष बनाने में जुटे हैं। आयोजन समिति के अनुसार इस बार का गरबा उत्सव विशेष रूप से छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति की झलक पेश करेगा। “जहां हर ताल में छत्तीसगढ़ की मिठास और हर कदम में लोक परंपरा की खास बात” आयोजक मंडल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक गरबा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करना है, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ सके।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में दुर्ग सांसद विजय बघेल, योग आयोग छ.ग. के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा, प्रदेश मंत्री भाजपा जितेन्द्र वर्मा, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चन्द्राकर, जिला पंचायत दुर्ग की सभापति नीलम राजेश चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, मंडल अध्यक्ष भाजपा अमलेश्वर कमलेश चन्द्राकर, समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।समिति ने सभी ग्रामवासियों एवं आस-पास के ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित महोत्सव में शामिल होकर इस आयोजन की धार्मिक व सांस्कृतिक गरिमा को बढ़ाएं।