दुर्ग, 27 अप्रैल 2025 । सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। बैठक में नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई और रिसाली क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त मांग एवं शिकायतों के आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आवेदकों की समस्याओं का समाधान त्वरित एवं प्रभावी ढंग से होना चाहिए, जिससे आम जनता का शासन व्यवस्था में विश्वास बढ़े। कलेक्टर ने निराकृत आवेदनों की रेंडम जांच भी कराई और गुणवत्ता की पड़ताल की।
समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ विभागों द्वारा आवेदनों के निराकरण में उदासीनता बरती जा रही है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने चेतावनी दी कि जिन अधिकारियों द्वारा समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और उन्हें सुशासन तिहार के उद्देश्यों के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि अगले चरण में प्रत्येक विभाग से निराकरण कार्य की नियमित रिपोर्ट भी ली जाएगी।