ग्राम पंचायत आगेसरा में NSS कैंप का भव्य शुभारंभ, नशा मुक्ति व स्वच्छता जागरूकता पर रहेगा मुख्य फोकस

ग्राम पंचायत आगेसरा में NSS कैंप का भव्य शुभारंभ, नशा मुक्ति व स्वच्छता जागरूकता पर रहेगा मुख्य फोकस

जामगांव आर। ग्राम पंचायत आगेसरा में मदनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला, जिला बालोद के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। यह शिविर 08 से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में नशा मुक्ति, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता लाना है। शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत आगेसरा के सामुदायिक भवन में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत आगेसरा के सरपंच रमाकांत साहू के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. कल्पना पॉल की अध्यक्षता में हुआ। पंचगण एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर सरपंच साहू ने कहा कि “गांव के विकास में स्वच्छता और नशामुक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। NSS के युवा जब किसी गांव में आते हैं तो वहां सकारात्मक परिवर्तन अवश्य दिखाई देता है। आगेसरा में लगाए गए इस शिविर से निश्चित रूप से हमारे गांव के युवाओं और ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ेगी। पंचायत की ओर से हम हर संभव सहयोग करेंगे।”

प्राचार्य डॉ. कल्पना पॉल ने कहा कि सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों में समाज सेवा की भावना विकसित करना है। यह शिविर केवल गतिविधियाँ नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का प्रशिक्षण है। हमारे स्वयंसेवक ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति जैसे अभियानों को सफल बनाएंगे। इस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व भी निखरता है और समाज को भी दिशा मिलती है।”

उद्घाटन समारोह में NSS प्रभारी प्रमोद भारती, सहयोगी डॉ. रामेश्वर प्रसाद ठाकुर, कमलेश्वर साहू, प्रदीप साहू, डॉ. रमेश, छाया साहू, डॉ. वंदना ध्रुव, सुमन कश्यप,उपसरपंच सुशीला साहू, पंचगण तथा वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। स्वयंसेवक आगामी एक सप्ताह तक गांव में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक आयोजन और संवाद सत्रों के माध्यम से समाज सेवा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *