जामगांव आर । दक्षिण पाटन के ग्राम ओदरागहन स्थित शक्तिश्वर महादेव मंदिर से श्रावणी सोमवार को श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। जनपद पंचायत पाटन के सभापति रवि सिन्हा के नेतृत्व में यह कांवड़ यात्रा खारुन नदी तट से जल भरकर कौही गांव तक पैदल निकाली गई, जहां शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। भक्तों का हुजूम, भक्ति के नारों की गूंज और शिवभक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने पूरे रास्ते को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। शक्तिश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होकर यात्रा ने कौही स्थित शिव मंदिर में समापन पाया । इस कांवड़ यात्रा का उद्देश्य भगवान शिव के प्रति आस्था प्रकट करना और ग्रामवासियों में धार्मिक चेतना का विस्तार करना था। यह यात्रा ग्राम ओदरागहन के लिए गौरव और धार्मिक एकता का प्रतीक बनी।
कांवड़ यात्रा में रवि सिन्हा (सभापति जनपद पंचायत पाटन), बेनीराम साहू (प्राधिकृत अधिकारी, सेवा सहकारी समिति निपानी), दिलीप हिरवानी (उपसरपंच), श्रीकांत चंद्राकर, जिनेश जैन (पूर्व सरपंच), ढालसिंह गंजीर, नारद साहू, तामेश साहू, भरत निर्मलकर, धर्मेंद्र साहू, मानिक साहू, और बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे। महिलाओं की भागीदारी भी विशेष रूप से देखने को मिली, जिनमें पुष्पा बाई, लोकेश्वरी, झामीन बाई, दमयंतीन, लीना, मुनिया, गायत्री आदि शामिल रहीं।
इस दौरान जनपद सभापति रवि सिन्हा ने कहा कि यह यात्रा भगवान शिव की भक्ति और ग्रामवासियों की एकजुटता का प्रतीक है। हर वर्ष इसे और भव्य रूप देने का संकल्प लिया गया है। यात्रा का समापन कौही गांव के शिव मंदिर में हुआ, जहां शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ भक्तों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की। आयोजन को सफल बनाने में गांव के युवा, महिला मंडल और श्रद्धालुजन सक्रिय रहे।