पाटन। ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। गांव की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। युवाओं में नशे की लत गहराती जा रही है और घर-परिवार में कलह बढ़ रही है। ग्राम गाड़ाडीह और कुम्हली के लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन और पुलिस की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए। यही कारण है कि शराब माफियाओं का हौसला बुलंद हो चुका है। महिलाएँ और बच्चे सबसे अधिक परेशान हैं, क्योंकि परिवार की आमदनी का बड़ा हिस्सा शराब पर खर्च हो रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और घर-गृहस्थी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच मिलीभगत के कारण यह धंधा पनप रहा है। पुलिस कभी-कभार कार्रवाई करती भी है, तो शराब माफिया जुर्माना भरकर या थोड़े समय के बाद फिर से धंधा शुरू कर देते हैं। अवैध शराब कारोबारियों के लिए यह अवैध कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई और निरंतर निगरानी की मांग की है, अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।