“पेड़ लगाओ – प्रकृति बचाओ” संदेश के साथ ग्रामवासियों से हरीतिमा बढ़ाने की अपील
जामगांव आर। हरेली तिहार के पावन अवसर पर ग्राम बेल्हारी के युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रुद्राक्ष वाटिका में वृक्षारोपण कर हरियाली को समर्पित पहल की। स्थानीय युवाओं द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन श्मशान पथ क्षेत्र में कदंब के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील भी की गई।
पौधरोपण के पूर्व पं सनत शर्मा ने वनस्पति पूजन किया और कहा कि हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण करना न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और सुंदर पर्यावरण का निर्माण करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। मौके पर उपसरपंच मनीष चन्द्राकर ने कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की परंपरा और प्रकृति प्रेम का प्रतीक है। हम सबको अपने गांव-घर की हरियाली बढ़ाने के लिए ऐसे सामूहिक प्रयासों को निरंतर करते रहना चाहिए। शिक्षक ताराचंद महतो ने कहा कि हरेली पर्व हमें यह सिखाते हैं कि प्रकृति के बिना जीवन अधूरा है। इस प्रेरणादायक पहल ने गांव में हरियाली को नया जीवन देने के साथ-साथ सभी नागरिकों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। आयोजकों ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे भी आगे आकर पौधारोपण करें और उनके संरक्षण में भागीदार बनें।इस दौरान उपसरपंच मनीष चन्द्राकर, सनत शर्मा, ताराचंद महतो, कुंदन सिन्हा, महेश मेश्राम, भूषण चन्द्राकर एवं लोकनाथ यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।