छत्तीसगढ़ में 2 हजार से ज्यादा बीएड सहायक शिक्षकों की खुले काउंसलिंग की तारीख तय, 17 जून से होगी प्रक्रिया शुरू

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार द्वारा 2,000 से अधिक शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इन शिक्षकों की ओपन काउंसलिंग 17 जून 2025 से 26 जून 2025 तक रायपुर स्थित एससीईआरटी (SCERT) कार्यालय में आयोजित की जाएगी

काउंसलिंग के बाद चयनित शिक्षकों को सहायक शिक्षक (विज्ञान लैब) के रूप में नियुक्त किया जाएगा। नियुक्ति आदेश जारी होने के सात दिनों के भीतर उन्हें अपने नए स्कूलों में योगदान देना अनिवार्य होगा।

कुल 29 जिलों के 103 विकासखंडों के 1,520 स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। हालांकि, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिलों को इस काउंसलिंग से बाहर रखा गया है। प्राथमिकता उन स्कूलों को दी गई है जो अधिसूचित क्षेत्रों और सीमावर्ती ब्लॉकों में स्थित हैं।

पृष्ठभूमि: कोर्ट के आदेश से गई थी नौकरी

4 मई 2023 को सहायक शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत 6,285 पदों पर नियुक्तियां हुई थीं। लेकिन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को सहायक शिक्षक पद के लिए अयोग्य करार दिया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने 10 जनवरी 2025 को 2,621 बीएड शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी थीं।

सरकार का फैसला और आंदोलन की जीत

इस निर्णय के विरोध में बीएड अभ्यर्थियों ने लगभग चार महीने तक आंदोलन किया। विरोध के बीच 30 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन शिक्षकों को विज्ञान (लैब) शिक्षक के रूप में समायोजित करने का निर्णय लिया गया।

राज्य में इस श्रेणी के 4,422 पद रिक्त हैं, जिनमें अब चरणबद्ध तरीके से बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। यह कदम न सिर्फ शिक्षकों को राहत देगा, बल्कि प्रदेश के स्कूलों में विज्ञान शिक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • काउंसलिंग प्रारंभ: 17 जून 2025
  • काउंसलिंग समाप्ति: 26 जून 2025
  • नवीन विद्यालय में योगदान की अंतिम तिथि: आदेश के 7 दिन भीतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *