जामगांव आर। दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “नशे के विरुद्ध युद्ध” अभियान अब शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार की रात पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा की अगुवाई में थाना प्रभारी एफ.आर. लहरे और दर्जनभर पुलिस बल ने जिले की सीमा पर बसे बेल्हारी शिवाजी चौक में वाहनों की गहन जांच की। बरसते पानी के बीच की गई इस कार्रवाई में चौपहिया व दुपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, दुपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने और तीन सवारी से बचने की सख्त हिदायत दी गई। नियमों का पालन करने की समझाइश देकर कई वाहन चालकों को छोड़ भी दिया गया।
थाना प्रभारी श्री लहरे ने बताया कि बेल्हारी क्षेत्र जिले की सीमा समाप्त होने और बस्तर जाने का शॉर्टकट मार्ग होने से इस रास्ते से गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों की खेप पहुंचने की आशंका बनी रहती है। इसी कारण समय-समय पर यहां सघन जांच अभियान चलाया जाता है। उन्होंने ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने में योगदान दें,इस दौरान उपसरपंच मनीष चंद्राकर, ग्राम प्रमुख मंजुलाल भारती, ए एसआई देशमुख,सुरेंद्र तारम सहित अन्य उपस्थित रहे ।