YC न्यूज़ डेस्क । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। भारत–तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 45वीं वाहिनी ने नारायणपुर और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित सीमावर्ती ग्राम नेलंगुर में नया कंपनी ऑपरेटिंग बेस (COB) स्थापित किया है। यह बेस कुतुल एक्सिस पर ITBP की अंतिम इकाई के रूप में कार्य करेगा और नक्सल उन्मूलन अभियानों के लिए एक बड़ा रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
ITBP और जिला पुलिस के समन्वित प्रयासों से अब नारायणपुर से महाराष्ट्र सीमा तक सुरक्षा बलों की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित हो गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, नेलंगुर में COB की स्थापना से दुर्गम और घने जंगलों में सुरक्षा बलों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई संभव होगी। यह ऑपरेटिंग बेस न सिर्फ लॉजिस्टिक सपोर्ट देगा, बल्कि क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था का भी आधार बनेगा।
उपमहानिरीक्षक संधू ने जानकारी दी कि अगले कुछ सप्ताहों में COB का अधोसंरचना कार्य जैसे आवासीय ब्लॉक, संचार केंद्र और आपातकालीन चिकित्सा कक्ष पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही, ITBP और प्रशासन के समन्वय से विकास परियोजनाओं को भी गति दी जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों में भी इस पहल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। नेलंगुर के सरपंच शिवराम ठाकुर ने कहा, “सुरक्षा की भावना के साथ-साथ अब हमारे गांव में स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सामग्री वितरण, बेहतर सड़क और पेयजल जैसी सुविधाओं की भी उम्मीद जागी है।” ग्रामीणों ने आशा जताई कि COB के माध्यम से सरकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत कार्ड, अटल आवास योजना और कृषि प्रशिक्षण के कार्यक्रम अब सीधे गांव तक पहुंचेंगे।
इस नई पहल से सरकार के ‘अंत्योदय’ के संकल्प को बल मिलेगा, साथ ही यह COB क्षेत्र में शांति, प्रशासनिक पहुंच और जन-सरकार संवाद की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।