जामगांव आर । दक्षिण पाटन के कुर्मिगुंडरा गाँव की होनहार बेटी कुमारी लिखिता ठाकुर ने फुटबॉल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने गाँव, विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आत्मानंद विद्यालय हसदा, तहसील बेरला, जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) की छात्रा लिखिता ठाकुर ने राजस्थान के उदयपुर में आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की।
कुमारी लिखिता ठाकुर, सेवा निवृत्त शिक्षक श्री महेन्द्र कुमार नकुर की पोती हैं। वे स्वर्गीय श्री डेगेश कुमार ठाकुर एवं श्रीमती संध्या ठाकुर की सुपुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवारजनों में बल्कि पूरे ग्राम कुर्मिगुंडरा एवं आत्मानंद विद्यालय हसदा में हर्ष और गर्व का माहौल है।
लिखिता की इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों, ग्रामवासियों तथा खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। सभी ने कुमारी लिखिता ठाकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभेच्छा दी।