दुर्ग। कुशाभाऊ ठाकरे भवन में शनिवार, 12 अक्टूबर को “खुशियों की दिवाली” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 400 बच्चों को उपहार वितरित कर उनके चेहरों पर खुशियों की चमक बिखेरी गई। कार्यक्रम का आयोजन ऑक्सीजोन टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव (शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन) थे,जिन्होंने उपस्थित बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि “बच्चों के चेहरों की मुस्कान ही हमारी सच्ची दिवाली है। विशेष अतिथि के रूप में अल्का बाघमार (महापौर दुर्ग), अरुण सिंह तथा डॉ. पी. एल. साव उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने दीप प्रज्वलन और भजन संध्या के माध्यम से सामूहिक रूप से दिवाली का उत्सव मनाया, जिसमें “सेवा, संस्कार और सद्भाव” की भावना का सुंदर संगम दिखाई दिया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार की टीम दिया(दिव्य भारत युवा संगठन) द्वारा राष्ट्रीय पत्रिका ‘प्रज्ञा अभियान’ का वितरण किया गया तथा समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गायत्री परिवार दिया संगठन को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में डॉ. योगेन्द्र कुमार, ई. युगल किशोर, डॉ. प्रखर साहू, डॉ. प्रज्ञा साहू एवं अनीता साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं।