रायपुर में गन प्वाइंट पर सर्राफा व्यापारी से 1.50 करोड़ की लूट — 86 किलो चांदी लेकर फरार हुए बदमाश, व्यापारी को बेहोश कर बांधा हाथ-पैर

रायपुर। राजधानी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के सनसनीखेज लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। सर्राफा व्यापारी राहुल गोयल के घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 86 किलो चांदी के जेवरात लूट लिए। लुटेरों ने वारदात से पहले व्यापारी को बेहोश कर उसके हाथ-पैर बांध दिए, फिर करीब 1.50 करोड़ रुपए मूल्य की चांदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, राहुल गोयल मूलतः आगरा (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं और रायपुर के राजधानी पैलेस (सदर बाजार) में किराए के फ्लैट में रहते हैं। वे कई वर्षों से रायपुर में चांदी के आभूषणों का व्यवसाय कर रहे हैं।

घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। दो लुटेरे व्यापारी के घर पहुंचे और दरवाज़ा खटखटाया। पहले तो उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला, पर जब बदमाशों ने उनका नाम लेकर आवाज दी, तो व्यापारी ने परिचित समझकर दरवाज़ा खोल दिया। उसी वक्त बदमाशों ने पिस्तौल तान दी और व्यापारी को काबू में कर लिया।लुटेरों ने व्यापारी को बेहोशी की दवा सुंघाई, जिससे वह कुछ ही मिनटों में बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी के जेवरात समेटे और घर में लगे CCTV कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि पुलिस तक कोई रिकॉर्डिंग न पहुंचे।

जब राहुल गोयल को सुबह करीब 11 बजे होश आया, तो उन्होंने किसी तरह खुद को आज़ाद किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को शक है कि यह पूरी तरह योजनाबद्ध वारदात थी और बदमाश व्यापारी की दिनचर्या से परिचित थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

घटना से सर्राफा व्यवसायी वर्ग में भय और आक्रोश दोनों है। छत्तीसगढ़ सर्राफा संघ ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। यह वारदात एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है कि राजधानी के बीचोंबीच बदमाश इतने निडर कैसे हो गए कि तड़के गन प्वाइंट पर लूट कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *