दुर्ग संभाग स्तरीय सम्मेलन व स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर अरसनारा परिक्षेत्रीय साहू संघ की बैठक सम्पन्न

पाटन। दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सम्मेलन एवं स्वर्गीय ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा की कार्यकारिणी बैठक गुरुवार को ग्राम देमार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी आयोजनों की रूपरेखा, व्यवस्थाओं तथा सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही परिक्षेत्र स्तरीय राजिम जयंती महोत्सव के सफल आयोजन की समीक्षा भी की गई।
इस अवसर पर राजिम जयंती महोत्सव में विशेष सहयोग देने वाले सामाजिक पदाधिकारियों को भक्तिन माता राजिम सम्मान से सम्मानित किया गया। बैठक में जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष नंदलाल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में 18 जनवरी को दुर्ग में आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय सम्मान समारोह एवं स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह में परिक्षेत्र के सभी इकाइयों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा कि समाज में चुनाव तीन वर्ष में होते हैं, किंतु चुनाव के बाद सभी को एकजुट होकर समाजहित में निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि साहू समाज द्वारा प्रारंभ किए गए आदर्श विवाह जैसे सामाजिक नवाचारों का अनुसरण अन्य समाजों के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी किया, जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत हुई। उन्होंने समाज के विकास में मातृ शक्तियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हर आयोजन में उनकी सक्रिय उपस्थिति समाज को नई ऊर्जा प्रदान करती है। बैठक को पूर्व महासचिव खेमलाल साहू ने भी संबोधित करते हुए परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा की सभी इकाइयों से आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का निवेदन किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण परिक्षेत्रीय अध्यक्ष किशन हिरवानी ने दिया, मंच संचालन गोपेश साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन अर्जुन साहू द्वारा किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से अश्वनी साहू, हरिशंकर साहू, शालिक साहू, ललिता साहू, रिंकी साहू, खेमीन साहू, तनुजा साहू, ओमप्रकाश साहू, हरिराम साहू, भुवन बनपेला, रेखराम साहू, लेखराम साहू, महेंद्र साहू, हेमंत साहू, शिवकुमार साहू, शंकर साहू, अंबी साहू, संध्या साहू, विजय साहू, लक्ष्मण साहू, जगनू साहू, डेरहा राम साहू, गुणीराम साहू, ईश्वरी साहू, ललिता बनपेला, पीतांबरी साहू, सुरेन्द्र साहू, धीरज साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *