बिलासपुर। 20 वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय बिलासपुर में सोमवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ,बैठक में समिति के 19 सदस्य शामिल हुए । इस बैठक में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी सम्मिलित हुए । सांसद विजय ने बैठक में उपस्थित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अहिवारा,धमधा व बेरला जैसे क्षेत्रों को शीघ्र रेल नेटवर्क से जोड़ने के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की बढ़ती जनसंख्या और औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए रेल संपर्क अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने अधिकारियों से यथाशीघ्र सर्वे एवं रिपोर्ट तैयार कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की बात कही।
सांसद विजय बघेल ने बैठक में कहा “रेल सुविधा केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास की रीढ़ होती है। हमें इसे अधिकतम नागरिकों तक पहुंचाना है।
◆ बैठक में उठे कई स्थानीय मुद्दे
बैठक में सांसदीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों व अधिकारियों ने रेलवे सुविधाओं को लेकर स्थानीय समस्याएं भी उठाईं। इसमें स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव, रेलवे स्टाफ की कमी, नई ट्रेनों की माँग, ओवरब्रिज निर्माण, फाटक जाम की समस्या, व यात्रियों के लिए बेहतर प्रतीक्षालय जैसी बातें सामने आईं।