पीएम मोदी के आव्हान पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 14 अक्टूबर से होगा “सांसद खेल महोत्सव 2025” — ग्राम पंचायत स्तर पर तैयारियां पूर्ण, भाजपा जामगांव आर मंडल ने बनाये हर पंचायत में प्रभारी

जामगांव आर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “खेलो इंडिया – फिट इंडिया” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने एवं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में “सांसद खेल महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव पूरे दुर्ग जिले एवं लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा ।

इसी क्रम में भाजपा जामगांव आर मंडल अंतर्गत दक्षिण पाटन में ग्राम पंचायत स्तर पर खेल महोत्सव का आयोजन 14 अक्टूबर (मंगलवार) एवं 15 अक्टूबर (बुधवार) को होना निर्धारित किया गया है, कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं तथा प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी जामगांव आर मंडल ने आयोजन के सफल संचालन हेतु सभी पंचायत स्तर पर तीन प्रभारी नियुक्त किए हैं। मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, महामंत्री निर्मल जैन एवं पूर्णेन्द्र सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण खेलों के माध्यम से युवाओं में प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देने का यह एक सार्थक प्रयास है। सांसद विजय बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम प्रभारियों से आव्हान किया है कि वे इस आयोजन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *