ऑपरेशन संकल्प की बड़ी सफलता: 15 से अधिक नक्सली ढेर, पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के भीतर छत्तीसगढ़ में भी सख्त कार्रवाई…

YC न्यूज़ डेस्क । एक ओर जहां भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर देश की सरहदों के बाहर कड़ा संदेश दिया है, वहीं अब देश के भीतर ऑपरेशन संकल्प के जरिए नक्सलियों पर भी जोरदार प्रहार किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चल रहे इस अभियान में सुरक्षाबलों ने 15 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन संकल्प की शुरुआत 21 अप्रैल को कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित इलाकों में की गई थी। इस विशाल अभियान में करीब 24,000 जवानों को शामिल किया गया है, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, छत्तीसगढ़ पुलिस की एसटीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवान शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 800 वर्ग किलोमीटर में फैले दुर्गम पहाड़ी और जंगल क्षेत्रों में संचालित हो रहा है, जो रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और अगले कुछ घंटों में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में करीब एक हजार नक्सलियों को घेर रखा है। इससे पहले सोमवार को एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया गया था, जबकि 24 अप्रैल को तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। घटनास्थलों से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस का कहना है कि यह बस्तर क्षेत्र में अब तक चलाए गए सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक है। ऑपरेशन संकल्प के तहत सुरक्षाबल न केवल नक्सली ठिकानों को खत्म करने में लगे हैं, बल्कि जंगलों में उनकी आपूर्ति श्रृंखला और ठिकानों को भी निशाना बना रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर और संकल्प — दोनों अभियानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब न केवल अपनी सीमाओं के बाहर बल्कि देश के भीतर छिपे दुश्मनों के खिलाफ भी निर्णायक कार्रवाई के मूड में है। अधिकारी अभियान की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में नक्सलियों पर और कड़ा शिकंजा कसेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *