जिले में “मोर आवास-मोर अधिकार”अभियान को अब मिलेगी रफ्तार, पात्र परिवारों की होगी घर-घर पहचान :भाजपा ने सर्वे में सहयोग के लिए हर पंचायत में प्रभारी बनाया,देखें सूची…

(रानीतराई में सर्वे प्रभारी निर्मल जैन ने की शुरुआत कर रोजगार सहायिका के साथ किया प्रतीकात्मक सर्वे )

पाटन। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ अभियान के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वे की शुरुआत जिले में जोरशोर से हो चुकी है। यह विशेष अभियान उन ग्रामीण परिवारों की पहचान के लिए संचालित किया जा रहा है जो अब तक स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल नहीं हो सके हैं।शासन के निर्देश पर 30 अप्रैल 2025 तक यह अभियान तीन चरणों में संचालित किया जाएगा। पहले चरण में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके लिए पाटन ब्लॉक सभी ग्राम पंचायतो में भाजपा जिला संगठन द्वारा प्रभारी बनाया गया है ,जो पात्र और जरूरतमंद परिवारो की पहचान और सर्वे कार्य मे आवश्यक सहयोग करेंगे !


ग्रामीणों को उनका अधिकार दिलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास-निर्मल जैन

इसी क्रम में ग्राम पंचायत रानीतराई में सर्वे प्रभारी निर्मल जैन एवं रोजगार सहायिका यामिनी विश्वकर्मा ने मुन्ना ठाकुर के घर पहुंचकर सर्वे की शुरुआत की।भाजपा नेता निर्मल जैन ने बताया कि यह अभियान “मोर दुआर, साय सरकार” की भावना को साकार करते हुए ग्रामीणों को उनका अधिकार दिलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

20 से 28 अप्रैल के मध्य पंचायतों में ग्रामसभा होगी

जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल के बीच ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को सर्वे की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा, साथ ही घर-घर जाकर वास्तविक सर्वे किया जाएगा। तीसरे चरण में 29-30 अप्रैल को सर्वे की पूर्णता का प्रमाण पत्र सरपंच व सर्वेकर्ता द्वारा संयुक्त रूप से जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। अभियान की व्यापकता हेतु ग्रामों में मुनादी, दीवार लेखन, रैली, पोस्टर, पाम्प्लेट एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन, रंगोली, चित्रकला, स्लोगन व गीत लेखन के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *