कोंडागांव में सड़क हादसा या साजिशन हत्या? भाजपा नेता की कार से टक्कर में कांग्रेस नेता की मौत, धारा 302 के तहत मामला दर्ज

कोंडागांव, 19 अप्रैल। जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक की कार की टक्कर से कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 2 बजे कोंडागांव जिला अस्पताल के सामने हुआ, जहां भारी भीड़-भाड़ रहती है।

घटना के तुरंत बाद हेमंत भोयर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना मानते हुए मामला दर्ज किया था। लेकिन करीब 20 घंटे बाद मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की।

हेमंत भोयर युवा कांग्रेस के कोंडागांव विधानसभा उपाध्यक्ष और मुलमुला पंचायत के पंच थे। इस घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मार्ग अवरुद्ध कर धरना शुरू कर दिया। अब यह सवाल उठ रहा है कि यह केवल एक दुर्घटना थी या साजिशन हत्या? मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *