(वृन्दाधाम आगेसरा में नवरात्रि उत्सव के बीच शिव महापुराण कथा शुरू,कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुजन)
जामगांव आर-मां वृंदा देवी प्रचार समिति द्वारा वृन्दाधाम आगेसरा में नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर सैकड़ो मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलन नवरात्रि के प्रथम दिवस होगा।
खारुन तट पर विराजित इस देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि तक शिव महापुराण कथा में श्रद्धालु जन जुटेंगे,शनिवार को कथारम्भ के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सैकड़ो नागरिक हिस्सा लिए।
कथावाचक पं राजेश पांडेय ने शनिवार को वेदी स्थापना पूजन उपरांत कथा महात्म्य पर चर्चा करते हुए बताया कि जो स्वयंभू हैं,शाश्वत हैं,सर्वोच्च सत्ता है, विश्व चेतना हैं और ब्रह्माण्डीय अस्तित्व के आधार हैं वही शिव है ।
शिव का भजन पूजन परम कल्याणकारी है ! उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस सृष्टि वर्णन से कथा शुरू होगी ।
कार्यक्रम स्थल में सरपंच रमाकांत साहू,सुशीला साहू, केशव सोनी,तीरथ पटेल,रोहित साहू, थानसिंह पटेल,गणेश सोनी,एकेश्वर साहू,ईश्वरी साहू,प्रेमलता,उर्वशी, हेमलता,रामहिन निषाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।