दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में चिकित्सकों की टीम ने एक अत्यंत जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मरीज की जान बचाई है। जानकारी के अनुसार, एक युवक के चेहरे पर गंभीर चोट आई थी, जिससे उसका जबड़ा पूरी तरह से बिगड़ चुका था और गाल की हड्डी कई टुकड़ों में टूट चुकी थी। स्थिति इतनी गंभीर थी कि सामान्य स्थिति में ऑपरेशन संभव नहीं था और मरीज की सांसें रुकने की आशंका थी।
एनेस्थेटिक विभागाध्यक्ष डॉ. संजय वालवेन्द्रें और डेंटल सर्जन डॉ. कामिनी डड़सेना ने आपसी परामर्श से सबमेन्टल रेप्लेसमेंट तकनीक का निर्णय लिया। इस तकनीक के तहत गर्दन के निचले हिस्से में एक छोटा छेद कर सांस की नली को बाहर निकाला गया और मुंह से जोड़ा गया। इसके बाद पूरे चेहरे की सफल सर्जरी की गई।ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है। चिकित्सकों की तत्परता और तकनीकी दक्षता से एक जीवन की रक्षा संभव हो सकी। अस्पताल प्रबंधन ने इस सफल प्रयास के लिए टीम को बधाई दी है।
4o