स्वामी आत्मानंद स्कूल जामगांव आर का शानदार परीक्षा परिणाम, पांचवीं और आठवीं कक्षा का रहा 100% रिजल्ट

जामगांव आर। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल जामगांव आर में आयोजित केंद्रीकृत परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यालय ने इस वर्ष उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दर्ज किया है। विशेष रूप से अंग्रेजी माध्यम की कक्षा पांचवी और आठवीं का परिणाम 100% रहा, जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है।

कक्षा पांचवी (अंग्रेजी माध्यम) में
दुति चंद्राकर ने 93.50% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रीतु साहू ने 92.50% अंक के साथ द्वितीय स्थान और समृद्धि देवांगन ने 91% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।

कक्षा आठवीं (अंग्रेजी माध्यम) में
अनिषा निषाद ने 96.33% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया। पोषिता 89.17% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर और तोयाश कुमार 85.83% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा आठवीं (हिंदी माध्यम) में
पायल धनकर ने 77% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। नूपुर साहू ने 69.67% अंक अर्जित कर द्वितीय और ओजस्वि ने 55% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चेतना ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अंगेश्वर साहू, सरपंच श्री रूपेंद्र शुक्ला, उपसरपंच श्री मुकेश साहू, श्री नरेश केला, श्री मेंघनाथ सागरवंशी, श्री सीताराम साहू, प्रधान पाठिका श्रीमती खैरुन निशा खान, श्रीमती सिंधु अनिल कुमार एवं श्रीमती सुशीला निर्मलकर ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *