जामगांव आर। दक्षिण पाटन क्षेत्र के व्यावसायिक और राजनीतिक केंद्रबिंदु जामगांव (आर) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को लेकर वर्षों से लंबित प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। जनपद सदस्य रामकुमार चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर ग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है। श्री चंद्राकर द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि जामगांव (आर) केवल एक बड़ा पंचायत ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक, शैक्षणिक, व्यापारिक और राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु भी है। यहाँ उपतहसील कार्यालय, पुलिस थाना, विद्युत मंडल कार्यालय, शासकीय महाविद्यालय आदि महत्वपूर्ण संस्थान पहले से संचालित हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है, जो स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।उन्होंने मांग की कि जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जामगांव (आर) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति तत्काल प्रदान की जाए और आवश्यक कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 50 से अधिक ग्रामों की नियमित आवाजाही है, किन्तु स्वास्थ्य सेवाएं सीमित हैं। आस-पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बटरेल, रानीतराई, गाड़ाडीह पर अत्यधिक भार है। जामगांव (आर) के आसपास के 69 गांवों के लगभग एक लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इन सीमित संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ता है।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में लोक सुराज अभियान के तहत तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी जामगांव (आर) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को उचित मानते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक रायपुर को प्रस्ताव क्रमांक 6982/13.04.2017 के तहत पत्र लिखा था। इसके उत्तर में उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति की दिशा में बढ़ाने की सहमति भी जताई गई थी, परंतु आज तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
◆ क्या कहते हैं पुराने दस्तावेज-
वर्ष 2017 के उक्त पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि जामगांव (आर) क्षेत्र के अंतर्गत 69 गांवों की कुल जनसंख्या लगभग 1,01,161 है, जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की न्यूनतम जनसंख्या 1,00,000 के मानक को पूर्ण करती है। इस आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की माँग को प्राथमिकता में लिया जाना चाहिए।
◆ भनसूली में स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि सुरक्षित-
जानकारी के अनुसार प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जामगांव आर से ग्राम भनसूली मार्ग में पुराना भवन के पास स्थल चिह्नित किया गया है, जहाँ कुल 2.14 हेक्टेयर भूमि सुरक्षित है एवं मुख्य सड़क से सीधा संपर्क भी है।
◆ स्थानीय प्रतिनिधियों की मांग-
जनपद सदस्य श्री चंद्राकर ने कहा कि जामगांव (आर) की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या की दृष्टि से यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आदर्श स्थान है। यदि यह केंद्र स्थापित होता है तो न केवल आसपास के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुलभ होगी, बल्कि दुर्ग और रायपुर जैसे बड़े अस्पतालों पर दबाव भी कम होगा।