जामगांव आर। पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत आगेसरा में संचालित समर्पण निशुल्क कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी का शुक्रवार को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जागेन्द्र साहु ने निरीक्षण किया । उन्होंने स्थानीय मां वृंदा देवी दरबार में दर्शन के बाद ग्राम पंचायत आगेसरा का दौरा किया। आगेसरा, जो अब एजुकेशन हब के रूप में पहचान बना रहा है, युवा सरपंच रमाकांत साहू द्वारा संचालित समर्पण निशुल्क कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी एवं युवाओं के लिए पीएससी व व्यापम परीक्षा तैयारी केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री साहू ने ग्राम पंचायत के इस अभिनव प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पहल करने वाला यह छत्तीसगढ़ का पहला ग्राम पंचायत है। उन्होंने इसे जनपद पंचायत पाटन के लिए गौरव मॉडल बताते हुए सरपंच रमाकांत साहू और पूरी पंचायत टीम को बधाई दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कंप्यूटर और प्रोजेक्टर को स्वयं ऑपरेट करते हुए तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन किया और ग्रामीण युवाओं के लिए यह पहल प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्वेता यादव, जामगांव आर के सरपंच रूपेंद्र शुक्ला सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं युवा उपस्थित रहे।