दुर्ग। छत्तीसगढ़ कलार समाज द्वारा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का भव्य आयोजन स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन भवन में किया गया। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तेखन सिन्हा ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, रिसाली की महापौर शशि सिन्हा, सामाजिक पदाधिकारी भोजराज सिन्हा, देवेन्द्र सिन्हा, नवीन सिन्हा दीपक सिन्हा, बसंत सिन्हा, रिखी राम सिन्हा युवराज सिन्हा विजय सिन्हा एवं पार्षद ममता सिन्हा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत माता बहादुरी कलारिन एवं भगवान सहस्त्र अर्जुन देव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितजनों को आनंदित किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल एवं अतिथियों द्वारा समाज के जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में सांसद बघेल ने कहा,राजनीति में अनेक सम्मान मिलते हैं, लेकिन समाज द्वारा मिला सम्मान आत्मीयता से भरा होता है। समाज को राजनीतिक सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से समृद्ध बनाना चाहिए।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, “समाज के किसी भी कार्य में मुझे जब भी ज़रूरत होगी, मैं हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।” दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने कलार समाज को एक सक्षम समाज बताते हुए समाज के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने एवं विधायक निधि से आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने माता बहादुरी कलारिन की प्रतिमा स्थापना की बात भी कही। महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि, “हम जनप्रतिनिधि समाज और जनता के आशीर्वाद से बनते हैं, ऐसे में समाज द्वारा किया गया यह सम्मान अत्यंत गौरव का क्षण है। कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।