जामगाँव आर। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर-भरर में रेडरिबन क्लब एवं यूथ-रेडक्रास सोसायटी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ाडीह के संयुक्त तत्वाधान में रेडरिबन क्लब के स्वयं सेवकों का उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम प्रभारी डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने यूथ-रेडक्रास सोसायटी एवं रेडरिबन क्लब के वार्षिक कार्य योजना की जानकारी दी, उन्होने बताया कि रेडरिबन क्लब एच.आई.व्ही, एड्स जागरूकता एवं यूथ-रेडक्रास सोसायटी द्वारा ब्लड टेस्ट, सिकलसेल टेस्ट, बी.एम.आई, नेत्र जांच, नशामुक्ति शिविर आयोजित किये जाते हैं, साथ ही पोस्टर, रंगोली, प्रश्नमंच जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से एच.आई.व्ही, एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। छ.ग. राज्य रजत महोत्सव के तत्वाधान में पीएचसी गाड़ाडीह की टीम भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रही। श्री उत्तम मधुकर नें स्वयंसेवकों को अंगदान, ब्लड डोनेषन, नेत्रदान के बारे में जानकारी दी। श्रीमती चंद्रकाता साहू ने अपने उद्बोधन मे बताया कि असुरक्षित संबंध, एच.आई.व्ही. एड्स, संक्रमित व्यक्ति से फैलता है। श्रीमती चंद्रकांता साहू ने बताया कि छ.ग. शासन एड्स नियंत्रण समिति द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवाई प्रदान की जाती है साथ ही संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ जीवन शैली के लिए मार्गदर्शन दिया जाता है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शिखा अग्रवाल ने एच.आई.व्ही. एड्स के प्रति जानकारी ही बचाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा प्रश्नोंत्तरी के माध्यम से सत्र को रोचक बनाया। कार्यक्रम के प्रश्नमंच प्रतियोगिता में श्वेता, रश्मि एवं जयारानी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन बी.एस.सी तृतीय वर्ष की छात्रा श्वेता साहू ने किया। आभार जीतेश साहू ने दिया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दिया।