भिलाई। भारतीय सेना की अद्वितीय वीरता और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपन्न ऐतिहासिक “ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में एक अनूठा आयोजन किया गया। शहीदों की अमर गाथा को चिरस्थायी बनाने और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से सेक्टर-5 चौक स्थित बग़ीचे में वृक्षारोपण कर “ सिंदूर उद्यान” का नामकरण किया गया। इस अवसर पर भिलाई सांसद विजय बघेल ने शहीदों की स्मृति में पौधा रोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका वाघमर, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, कुलपति दीक्षित जी, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर तथा ऑर्टकाम संचालक निशु पाण्डेय सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण कर ‘हर आंगन एक पेड़’ का संदेश दिया और पेड़ों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। ये हमें शुद्ध वायु, ठंडी छांव और धरती की उर्वरता को बनाए रखते हैं। बदलते मौसम, अनियमित बारिश और घटते जलस्तर की समस्याओं का समाधान केवल हरित क्रांति से ही संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान “एक पेड़ मां के नाम” का स्मरण कर सभी से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने तथा वृक्षों की देखभाल करने की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।