रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ प्रकरण पर दिए गए विवादित बयान के बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल पर कार्रवाई तेज हो गई है। अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदेशभर में सड़क से सोशल मीडिया तक आक्रोश फैल गया। विरोध प्रदर्शन के बाद रायपुर और सरगुजा में बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।।मामला थमता नहीं दिखा तो रायपुर में देवेंद्र नगर थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत दूसरी FIR भी दर्ज की गई है। आरोप है कि बघेल ने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी की।
◆ सिंधी और अग्रवाल समाज सड़कों पर, गिरफ्तारी की मांग तेज
बुधवार को रायपुर में सिंधी समाज के पदाधिकारी और सदस्य सिविल लाइन थाने का घेराव कर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। उधर, अग्रवाल समाज ने भी रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा में विरोध प्रदर्शन करते हुए FIR की मांग की।
रायगढ़ में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। समाज ने चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सरगुजा में समाज के लोगों ने कोतवाली थाने के बाहर धरना दिया और कहा—“FIR दर्ज होने तक नहीं उठेंगे।” इसके बाद देर शाम FIR दर्ज की गई।
◆“गर्दन कट जाए, पर माफी नहीं मांगूंगा” – अमित बघेल
विवाद बढ़ने के बाद भी अमित बघेल अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “चाहे मेरी गर्दन कट जाए, मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर मैंने गलत किया है तो कानून, शासन और प्रशासन है—वे कार्रवाई करेंगे।”
बघेल पर आरोप है कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सिंधी समाज के भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
◆ कैसे शुरू हुआ विवाद?
26 अक्टूबर की रात रायपुर VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया। घटना के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस और संगठन कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। अगले दिन नई प्रतिमा स्थापित की गई। पुलिस ने आरोपी मनोज सतनामी को गिरफ्तार किया, जिसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
इसी विवाद पर बयान देते हुए अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के बारे में विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया।
◆ अग्रवाल समाज ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बघेल की टिप्पणी को “असहनीय और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली” बताया। उन्होंने कहा कि समाज ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है—DKS अस्पताल, AIIMS रायपुर और दुधाधारी मंदिर से जुड़ी जमीनें समाज ने दी हैं।>विवाद के बढ़ते तापमान को देखते हुए पुलिस सतर्क है। सोशल मीडिया पर भी मामला तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल सभी की नजरें इस पर हैं कि क्या बघेल की गिरफ्तारी होगी या नहीं।