जामगांव आर । पाटन क्षेत्र की बोल बम कांवर यात्रा समिति के तत्वावधान में ग्राम जामगांव आर में नारी शक्ति समूह की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विशाल कांवर यात्रा की रूपरेखा तैयार करना था, जो 28 जुलाई को पाटन से टोला घाट के लिए रवाना होगी। बैठक में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। साथ ही “एक मुट्ठी चावल दान करें, सावन में शिव कृपा पाएं” अभियान के माध्यम से भोगप्रसादी हेतु सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक में सेजेस अध्यक्ष अंगेश्वर साहू, नारी शक्ति समूह की अध्यक्ष नंदनी साहू, बिहान समूह की ग्राम अध्यक्ष सुमन सगरवंशी, उमा चंद्राकर, परमिला साहू, तामेश्वर साहू, मालती साहू, भानमती साहू, लक्ष्मी बाई, पीलेश्वरी साहू, ज्ञानेश्वरी साहू, पुष्पा वाग सहित अनेक महिलाएं गरिमामयी उपस्थिति में शामिल रहीं।