हादसे के बाद चक्काजाम, अब FIR: रायपुर में युवती की मौत के बाद प्रदर्शन करने वाले 25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

रायपुर, रायपुर के तेलीबांधा चौक पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद प्रदर्शन और चक्काजाम करने वाले 20-25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर एक ऑटो चालक की शिकायत पर दर्ज की गई, जिसमें प्रदर्शन से यातायात बाधित होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, एफआईआर में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया है।

हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जब गोल्डन स्काई अपार्टमेंट फेज-2 वीआईपी रोड से स्कूटी से शहर की ओर जा रही तान्या नामक युवती को एक ट्रक ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर को स्कूटी ब्लाइंड स्पॉट में होने के कारण दिखाई नहीं दी। ग्रीन सिग्नल मिलते ही ट्रक ने जैसे ही आगे बढ़ना शुरू किया, स्कूटी ट्रक के पिछले चक्के में फंस गई और तान्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सीडेंट इतना भयावह था कि तान्या के सिर और छाती की हड्डियां पूरी तरह चूर-चूर हो गईं। सिर पर ट्रक का टायर चढ़ जाने से मस्तिष्क बाहर आ गया। हादसे के तुरंत बाद इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित किया।

तान्या एक मेधावी छात्रा थी और पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी नेट की तैयारी कर रही थी। हादसे के वक्त वह लाइब्रेरी पढ़ने जा रही थी। तान्या के पिता रामकृष्णा एक दवा कारोबारी हैं और उसका भाई डॉक्टर है। 10 दिन पहले ही तान्या ने अपने भाई की शादी में परिवार के साथ खुशी मनाई थी।

घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करते हुए तेलीबांधा चौक पर प्रदर्शन किया। इसी दौरान हाईवे पर चक्काजाम हुआ, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। शनिवार को रायपुर कलेक्टर, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले का है।

फिलहाल हादसे से तान्या के परिवार में शोक की लहर है और शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोग प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *