भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले अध्यक्ष — “कांग्रेस पार्टी भ्रम फैलाने में माहिर है, जबकि भाजपा सरकार का लक्ष्य है — सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास”
पाटन। नगर पंचायत पाटन में दुकानों के आवंटन को लेकर उठे विवाद पर नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश ‘निक्की’ भाले ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “दुकानों का आवंटन पूरी पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ किया गया है, कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है।।भाले ने बताया कि दुकान आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह नियमानुसार हुई — पीआईसी में स्वीकृति, सार्वजनिक सूचना, समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन और चयन समिति की खुली बैठक में निर्णय।
उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति में कांग्रेस के पार्षद भी शामिल थे, जिन्हें यदि कोई आपत्ति थी तो वे बैठक में दर्ज करा सकते थे।
भाले ने कहा कि दुकानों का आवंटन उन छोटे फुटकर व्यापारियों को प्राथमिकता से दिया गया, जो वर्षों से ठेले, टीन या खुले आसमान तले दुकान लगाकर आजीविका चला रहे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा — “प्रमोद ठाकुर (होटल व्यवसाय), ‘जेपी टी स्टॉल’, ‘तारे चाट भंडार’, ‘विमल देवांगन फल भंडार’ जैसे छोटे व्यापारियों को अब व्यवस्थित रूप से व्यापार करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इससे फुटकर व्यापारियों को स्थायित्व मिलेगा, ग्राहकों को सुविधा होगी और नगर की व्यवस्था भी सुधरेगी। भाले ने दोहराया — “भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।
◆ “कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी और पर्याय”
भाले ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा —
“कांग्रेस पार्टी खुद भ्रष्टाचार की जननी और पर्याय है। पूरे प्रदेश में उनके नेता या तो जेल में हैं या बेल पर। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब इन्हीं फुटकर व्यापारियों को दुकानों की माँग के लिए धरना देना पड़ा था, और आज वही लोग गरीबों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं।”उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने स्वयं अपने परिवारों के नाम पर 2–3 आवेदन जमा कर दुकान पाने की कोशिश की, लेकिन जब वास्तविक जरूरतमंदों को दुकानें मिलीं, तो उन्हें आपत्ति होने लगी।
“कांग्रेस को दर्द इसलिए है क्योंकि जनता ने उनके भ्रष्टाचार की दुकान पर ताला जड़ दिया है ।
◆ “कांग्रेस शासनकाल के भ्रष्टाचार की होगी जांच”
नगर पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें खोरपा खदान की भूमि आवंटन, गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य, शासकीय भूमि पर कब्जा जैसे विषय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष निशा सोनी, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, सभापति केवल देवांगन, पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन, अन्नपूर्णा पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, तथा अनेक व्यापारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।