रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान वे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और नक्सलवाद के खात्मे के लिए नई रणनीति पर मंथन करेंगे। अमित शाह का यह दौरा नक्सल विरोधी अभियान के लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि वे अबूझमाड़ के इरकभट्टी कैंप पहुंचने वाले देश के पहले केंद्रीय गृहमंत्री होंगे। गृह मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, अमित शाह 23 जून को इरकभट्टी कैंप में डीआरजी और सुरक्षाबलों के जवानों से मुलाकात कर नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ माना जाता है और हाल ही में यहां बड़े एनकाउंटर हुए हैं।
21 मई के ऐतिहासिक एनकाउंटर का स्थल देखेंगे
अमित शाह उस इलाके का दौरा करेंगे जहां 21 मई को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के सुप्रीम लीडर और महासचिव बसवराजू को ढेर किया था। इस एनकाउंटर को नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है। बसवराजू पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था और उसकी मौत नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।
शाह के दौरे को लेकर केंद्र और राज्य स्तर पर सुरक्षा और अन्य तैयारियां जोरों पर हैं। गृहमंत्री का यह दौरा नक्सल उन्मूलन अभियान को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। शाह इस दौरान सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ाएंगे और अभियान में और तेज़ी लाने के निर्देश दे सकते हैं।