(प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान )
जामगांव आर। तहसील साहू संघ पाटन के बेल्हारी परिक्षेत्र के स्थानीय इकाई अरमरीखुर्द में परिक्षेत्र स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिक्षेत्रीय साहू संघ द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया।
समारोह के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि देवकी साहू सरपंच ग्राम पंचायत अरमरीखुर्द,अध्यक्षता ए आर साहू सेवा निवृत्त व्याख्याता, विशेष अतिथि एस आर साहू,बी आर साहू,बंशीलाल साहू,प्रेमलाल साहू, छगन साहू कृपा राम साहू थे।
द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, विशेष अतिथि खेमलाल साहू महासचिव,लालेश्वर साहू कार्यकारी अध्यक्ष, कल्पना नारद साहू जिला पंचायत सदस्य,अजय साहू जनपद सदस्य,रविशंकर साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष जमगांव आर, हरिशंकर साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष अरसनारा,कल्याण साहू अध्यक्ष झीट परिक्षेत्र भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू,कपूर साहू रेवा राम साहू सहित अन्य थे।
◆ साहू समाज का संगठन बेहद मजबूत-विजय बघेल
मौके पर सांसद विजय बघेल ने कहा साहू समाज का संगठन सबसे मजबूत संगठन है अन्य समाज के लोग भी साहू समाज के संगठन का अनुसरण करते है समाज की कुल देवी माता कर्मा ने अपनी भक्ति की शक्ति से भगवान जगन्नाथ को साक्षात प्रकट किया। तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने 19 एवं 20 अप्रैल को ग्राम अमलेश्वरडीह में आयोजित तहसील स्तरीय कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आमंत्रण देते हुए कहा भक्त माता कर्मा ने त्याग और तपस्या से समाज को एकजुट किया जिसके फलस्वरूप आज हम सब एक मंच पर है।
◆ समाज को बांटने वालों से बचना जरूरी-खेमलाल
महासचिव खेमलाल साहू ने कर्मा जयंती महोत्सव की बधाई देते हुए कहा हम जिस कुल में पैदा हुए है उस कुल के इतिहास को जानना जरूरी है। नरवर नरेश के प्रकोप से माता कर्मा ने बचाया है तब हम सब आज एक मंच पर है। आज भी कुछ लोग समाज को बांटने में लगें है हमें ऐसे लोगों से बचना होगा तभी समाज प्रगति कर सकता है।
कार्यक्रम का संचालन सचिव छगन साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन टेस राम साहू ने किया। मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू, तहसील उपाध्यक्ष सरिता साहू, मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, जीवधन साहू, कोमीन साहू,नारद साहू, कौशल बनपेला, आनंद चंदन,नूतन साहू,नरेंद्र साहू,कमलेश साहू,ढाल साहू, डॉ देवेंद्र साहू,संजू साहू, बेनी राम साहू,द्वारिका साहू, राम नारायण साहू, सरजू साहू,जोगीराम साहु, टामन साहू सहित अन्य उपस्थित थे।