रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे शहर में रह रहे थे। इस मामले में जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इन घुसपैठियों को कांग्रेस से जुड़े कुछ स्थानीय नेताओं की मदद प्राप्त थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एजाज खान, इकबाल हुसैन, समीर अहमद, शाहिद अख्तर और रफीक साजिद के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन सभी ने फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र बनवाकर स्थानीय पहचान हासिल की थी।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कांग्रेस से जुड़े कुछ नेताओं की सहायता से उन्हें ये दस्तावेज प्राप्त हुए।
पुलिस अब इन नेताओं की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है। पूरे मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।