जामगांव (आर)। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा मंडल जामगांव (आर) द्वारा सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बटरेल में “विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा,,पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू समेत अनेक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में 51 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इनमें किकिरमेटा निवासी देवेंद्र कुमार साहू ने 21वीं बार और जिनेश जैन ने 7वीं बार रक्तदान कर प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने रक्तदान को महान दान बताते हुए युवाओं से इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।
■ मानव सेवा के लिए रक्तदान नेक कार्य-रमशीला
भाजपा संगठन की ओंर से रक्तदाताओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है। इससे जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इस तरह के शिविर समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “भाजपा संगठन केवल राजनीति नहीं बल्कि सेवा के कार्यों में भी अग्रणी है। सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाजहित के अनेक कार्य हो रहे हैं और रक्तदान उनमें सबसे श्रेष्ठ है।
शिविर में विशेष सहयोग जिला स्वास्थ्य विभाग दुर्ग का रहा। स्वास्थ्य अमले से डॉ प्रियंका कौशल,महेंद्र चंद्राकर, तरूणा रावत, निगार, टी.एस. एंथनी, मधुसूदन देवांगन, कृष्णकांत तिवारी, माला देशमुख एवं अशोक मानिकपुरी ने अपनी सेवाएँ दीं। रक्तदान शिविर में प्रमुख रक्तदाता और सहयोगियों में मुकेश साहू, देवेंद्र साहू, कमलेश यादव, किरण यादव, हिरेंद्र साहू, हर्ष साहू, दीपक साहू, बेनीराम साहू,, प्रवीण वर्मा,सरपंच ऐमन आठे, मीना बाई साहू, ललित धनकर, सूरज निर्मलकर, भानुप्रताप साहू, सोनसाय साहू, किरण साहू, शिवकुमार साहू, तीरथ पटेल, वरुण देव नेताम, शेषनारायण सिन्हा, मनोज पटेल, युवराज साहू, कामता साहू, चुम्मन साहू, शेखर साहू, टिक्कू साहू, युगल साहू, भेष कुमार साहू, अभयराम ठाकुर सहित अनेक लोग शामिल रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने में मंडल महामंत्रीद्वय निर्मल जैन, पूर्णेन्द्र सिन्हा, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रूप सिंह सिन्हा, मछुवारा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष नेतराम निषाद, महाविद्यालय अध्यक्ष नरेश केला, मंडल कोषाध्यक्ष अरुण चंद्रकार, सेवा पखवाड़ा संयोजक जिनेश जैन, सह-संयोजक लुभम बंछोर, पूर्व मंडल अध्यक्ष धनराज साहू एवं अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।