जामगांव आर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अक्टूबर को भाजपा जामगांव आर द्वारा मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम निपानी में किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी बेनीराम साहू एवं सह प्रभारी जनपद सभापति रवि सिन्हा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर दोनों महापुरुषों को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और सेवा कार्य संचालित किए जाएंगे। आयोजन में कमलेश साहू (मंडल अध्यक्ष), निर्मल जैन (महामंत्री), पूर्णेन्द्र सिन्हा (महामंत्री), जिनेश जैन (संयोजक), लुभम बंछोर (सह संयोजक) और गायत्री यादव (मंडल सदस्य) ने मंडल के सभी बूथ अध्यक्षों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है।