दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में भाजपा की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, सांसद विजय बघेल बोले — ‘मोदी सरकार ने दुनिया में बढ़ाया भारत का मान’


दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के निर्देशानुसार अंडा-निकुम मंडल अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू एवं जागेश्वर साहू, एक राष्ट्र एक चुनाव प्रभारी दीपक चोपड़ा, भाजपा नेता श्रद्धा साहू, प्रीतपाल बेलचंदन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

संगठनात्मक बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक के नेतृत्व में संपन्न हुई,जिसमें आगामी रणनीतियों पर चर्चा, संगठनात्मक मजबूती, और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी तैयारियों के लिए प्रेरित किया गया ।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह बैठक संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं को दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।उन्होंने आगे कहा कि आज अगर आतंकवाद का खात्मा संभव है, तो वह केवल मोदी जी के कारण ही है। पाकिस्तान जैसे देश फुस्सी बम छोड़ रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने जो 65 वर्षों में नहीं हुआ, वह कर दिखाया। आज भारत का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने जो कहा, वो कर दिखाया।

◆ मोदी सरकार में जनता का विश्वास मजबूत हुआ-ललित चन्द्राकर

विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि भारत के गांव-गांव, गली-गली में तिरंगा लहराया जा रहा है, जो दर्शाता है कि जनता का विश्वास मजबूत हुआ है। मोदी सरकार ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है। पूजा-पाठ से लेकर प्रार्थना तक में जो ऊर्जा होती है, वह देश को दिशा देने का कार्य करती है।

कार्यक्रम में अजीत चंद्राकर, अजय चौहान, आशीष निमचे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *