जामगांव आर। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व महाविद्यालय और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु जनभागीदारी एवं प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुआ, बैठक की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश केला ने की। बैठक में पूर्व बैठक के निर्णयों की समीक्षा के साथ-साथ नये एजेंडों पर गंभीर चर्चा की गई।सत्र 2024-25 का आय-व्यय का अनुमोदन भी किया गया । इस अवसर पर सत्र 2024-2025 के कैम्पस न्यूज़ का भी विमोचन किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का सार बताया।
बैठक में प्रमुख एजेंडे पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय विकास के लिए भरर के बोर से पेयजल कनेक्शन की अनुमति, जनभागीदारी शुल्क में ₹100 की वृद्धि
पंचायत के सहयोग से गीला व सूखा कचरा निपटान हेतु पिट व्यवस्था, सायकल स्टैंड निर्माण व कर्मचारी की नियुक्ति, वर्मी कम्पोस्ट पिट निर्माण, बॉटनिकल गार्डन हेतु क्यारी निर्माण, ओपन जिम का निर्मान का निर्णय लिया गया । बैठक के अंत मे सभी सदस्यों ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कालेज कैम्पस में वृक्षारोपण कर हरीतिमा संवर्धन के संदेश दिया । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
बैठक में रजनी विजय बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, जनपद सदस्य रामकुमार चंद्राकर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,पूर्णेन्द्र सिन्हा, भगवान सिंह चंद्राकर, मुकेश साहू, मेंघनाथ सागरवंशी, अंगेश्वर साहू, तेजेंद्र पिपरिया, नरेंद्र धर्मगुंडी, सीताराम साहू, संतोष साहू, संजू साहू, नंदनी साहू, प्रो. चेतना सोनी, प्रो. आर.के. तिवारी, डॉ. आदिब हसन खान ,डॉ संतोष पांडे सहित महाविद्यालय स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे।