सिमगा थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा, रेस्क्यू जारी
रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर से बेमेतरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार चला रहे बैंक कर्मचारी अमित बघेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना सिमगा थाना क्षेत्र में स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर हुई।
मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि:–
हादसे में जान गंवाने वाले अमित बघेल, मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट इलाके के रहने वाले थे। वे बैंक ऑफ इंडिया की बेमेतरा शाखा में पदस्थ थे और उसी शाखा में कार्यरत रहने के चलते नियमित तौर पर इस मार्ग से आवाजाही करते थे। सोमवार सुबह अमित खुद कार चला रहे थे और रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहे थे।
हादसे का पूरा घटनाक्रम:–
सुबह करीब 8 बजे जैसे ही कार सिमगा क्षेत्र के पुराने पुल के पास पहुंची, ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। कार पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे शिवनाथ नदी में जा गिरी। वाहन में कुल चार लोग सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मदद के लिए जुट गए।
घायलों की स्थिति नाजुक, अस्पताल में भर्ती–
मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और जांच जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी–
कार को क्रेन की सहायता से नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में गिरे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कहीं कोई अन्य व्यक्ति कार में तो नहीं था या पानी में डूबा नहीं है।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा–
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे और बिना समय गंवाए रेस्क्यू कार्य शुरू किया। यही तत्परता घायलों की जान बचाने में कारगर साबित हुई।
पुलिस का बयान–
सिमगा थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में वाहन की तेज गति और मोड़ पर नियंत्रण खोना हादसे की वजह मानी जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
- कार से जुड़े हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
- पुराने पुल की सुरक्षा को लेकर पहले भी उठ चुके हैं सवाल
यह घटना फिर एक बार सड़क सुरक्षा और पुराने पुलों की हालत पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुल पर रेलिंग की मजबूती और संकेत बोर्ड लगाने की मांग की है।