पाटन। नगर पंचायत पाटन की सामान्य सभा की बैठक आज उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में सभापति एवं वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद नेहा बाबा वर्मा ने जनहित, छात्रहित और प्रशासनिक अनियमितताओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन के पटल पर मजबूती से उठाया। सभापति वर्मा ने कहा कि वार्ड क्रमांक 4 की गलियों में बने बीटी रोड का संधारण कार्य SD और PG राशि से दोबारा कराया जाना चाहिए। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान विद्युत विभाग को वार्ड में पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग हेतु आवेदन दिए जाने की बात कही — परंतु सर्वे होने के बावजूद अब तक नगर पंचायत को स्टीमेट प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग रखी।
छात्रहित को लेकर भी सभापति ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पालकों द्वारा बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निवेदन लंबित हैं, अतः छात्र–छात्राओं के प्रमाण पत्र शीघ्र तैयार कराए जाएं ताकि उनकी शैक्षणिक प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। वार्ड क्रमांक 5 के दशहरा मैदान में रावण प्रतिमा के निर्माण में हुई अनियमितताओं पर उन्होंने जांच की मांग रखी। साथ ही वार्ड क्रमांक 4 में पाटन रेस्ट हाउस के पीछे की भूमि का सीमांकन कर उसे नगर पंचायत हेतु आरक्षित करने का प्रस्ताव रखा।
सभापति वर्मा ने यह भी बताया कि वार्ड क्रमांक 5 की शासकीय भूमि पर कुछ किसानों द्वारा अतिक्रमण कर फसलें बोई जा रही हैं, जिसे हटाकर उस भूमि को गौमाता के चारागाह के रूप में आरक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने राजीव सरोवर निर्माण कार्य में खुदाई से प्राप्त मुरम की मात्रा, प्राक्कलन और राजस्व की पारदर्शिता पर भी सदन के माध्यम से जवाब मांगा।